:जौनपुरउत्तर प्रदेशहादसा
ब्लाक से घर जा रहे बड़े बाबू सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : ब्लाक मुख्यालय पर बतौर बड़े बाबू के पद पर तैनात अमोद सिंह शनिवार की शाम बाइक से वापस घर लौटते समय सराख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव में किसी वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका उपचार जिला मुख्यालय के नयीगंज बाजार स्थित शिवाय अस्पताल में चल रहा है।
अमोद सिंह शहर में रहकर खुटहन ब्लाक में नौकरी करते हैं। वह शनिवार को अवकाश होने के बाद भी ब्लाक पहुंच अधूरे पड़े कामों के कागजात पूरा करने के बाद लगभग साढ़े चार बजे बाइक से शहर के लिए निकले। उक्त स्थान पर किसी वाहन की टक्कर से वे सड़क पर गिर गये। उनके सिर में गंभीर चोटें आईं हैं।






