डा0 श्रुति मिश्रा,असिस्टेंट प्रोफेसर, जौनपुर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचवें दिन शिविर में किया संबोधन

जन एक्सप्रेस चित्रकूट।जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन मुख्य अतिथि के रुप में डा0 श्रुति मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर, इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजेश कुमार महाविद्यालय,कोहडे, सुल्तानपुर, जौनपुर, विशिष्ट अतिथि डा0 सवेंद्र कुमार मिश्र, असिस्टेंट प्रोफेसर, विधि विभाग, उमानाथ सिंह विधि महाविद्यालय , जौनपुर , राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री एस0 पी0 मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि डा0 श्रुति मिश्रा ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज विश्व प्रसिद्ध , महान् संत शिक्षाविद ,जीवन पर्यन्त कुलाधिपति जी, जगद्गुरुश्री के चरणों में सादर प्रणाम , वंदन करतीं हू। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समस्त कार्यकम अधिकारी एस0 पी0 मिश्रा, डा0 संजय नायक , डा0 रमा सोनी , विश्वविद्यालय के अतिथियों,
शिक्षकों,कर्मचारियों को बहुत बधाई, शुभकामनाए प्रेषित करती हू ।भारत की महिलाओं को सशक्त बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। परम् पूज्य जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य जी ने देश-भर के दिव्यांग जनो की उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु एशिया का केवल एकमात्र जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय स्थापित किया था। यहा से हजारों लोगों ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर आज देशभर में रोजगार उपलब्ध कराया है।हमे घर परिवार समाज में कैसे रहना चाहिए यह शिक्षा से ही सीखा जाता है। आज केंद्र, राज्य सरकार भी महिलाओं की सशक्तिकरण पर ध्यान दे रही है। महिलाओं की भूमिका सभी क्षेत्रों में, समाज में है। सरकार द्वारा बेटी बचाओ, बेटी बचाओ अभियान भी चलाया जा रहा है। महिलाओं की शिक्षा में समानता है। राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य है कि मै नहीं आप। इस कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित करने के लिए एस0 पी0 मिश्रा जी को बहुत- बहुत धन्यवाद ज्ञापित करती हू। विशिष्ट अतिथि डा0 सवेद्र मिश्रा ने बताया कि वर्तमान समय में कानूनी जानकारी सभी को होनी चाहिए। कोई भी नियम कानून आपके लिए बना है। कैसे उपयोग करें यह जानकारी हासिल करें। सोशल मीडिया से साईबर अपराध अधिक बढ रहा है तो सावधान रहने की आवश्यकता है। आमंत्रित अतिथियों, उच्च प्राथमिक विद्यालय, पुरवा तरौहा, समस्त शिक्षकों , कर्मचारियों, ग्रामीण जनों, का धन्यवाद ज्ञापन डा0 एस0 पी0 मिश्रा ने किया।कार्यक्रम का संचालन प्रमिला सिंह ने किया।