जिलाधिकारी घनश्याम मीणा की प्रशासनिक सूझबूझ और मेहनत की बदौलत राजस्व वसूली में हमीरपुर को सूबे मिला पहला नम्ब
सूबे के 75 जिलों में हमीरपुर ने राजस्व वसूली में लहराया अपना परचमर

जन एक्स्प्रेस/हमीरपुर: मुख्यमंत्री डैशबोर्ड नवंबर 2025 की जारी रैंकिंग में जिलाधिकारी घनश्याम मीना की जबरदस्त कोशिश और मेहनत लाई रंग। जबकि जिलाधिकारी का बेहतर मार्गदर्शन और दमदार योजना ने अलग- अलग बकायेदारों की राजस्व वसूली में पूरे उत्तर प्रदेश में पहला नम्बर हासिल कर शानदार मकाम हासिल किया। गौरतलब है कि जिले ने पिछले माह की छठी रैंक से लंबी छलांग लगाकर सूबे के सभी 75 जिलों को पीछे छोड़ते हुये पहले नम्बर पर अपनी जगह बनाई है। जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने तहसील लेबल पर की गई बेहतर समीक्षा और राजस्व टीम को दिए गये कड़े निर्देशों के बाद सरकारी बकाये की वसूली में ये एतिहासिक सुधार मुमकिन हो सका है। इस कामयाबी पर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि छठे नम्बर से पहले पायदान पर पहुँचना टीम वर्क और बेहतर जिम्मेदारी का नतीजा बताया है, साथ ही कहा कि प्रशासन का टारगेट फ्यूचर में भी जिले को विकास और राजस्व की हर कसौटी पर सूबे में अव्वल नम्बर पर बनाये रखना है






