UP POLICEउत्तर प्रदेशहाथरस
हाथरस में सवारियों से भरा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटा, 20 वर्षीय चालक गंभीर घायल
जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख किया हायर सेंटर रेफर, चंदपा क्षेत्र के तेहरा चौकी के पास हादसा

जन एक्सप्रेस हाथरस।चंदपा कोतवाली क्षेत्र के तेहरा चौकी के निकट सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब सवारियों से भरा एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में 20 वर्षीय ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि सवारियों को मामूली चोटें आईं।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने चालक को रिक्शे से बाहर निकाला और तत्काल एम्बुलेंस को बुलाया। एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ई-रिक्शा मोड़ पर अचानक असंतुलित होकर पलट गया।घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।






