जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा: खाई में गिरा सेना का ट्रक, 4 जवान शहीद, 2 घायल
बांदीपोरा में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 4 जवान शहीद

जन एक्सप्रेस/ लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के एसके पायीन इलाके में शनिवार दोपहर सेना का एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 4 जवान शहीद हो गए, जबकि 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक में कुल 6 जवान सवार थे। सेना और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हादसे की विस्तृत जानकारी आर्मी स्पोकपर्सन द्वारा जल्द जारी की जा सकती है।
24 दिसंबर को पुंछ में हुआ था ऐसा ही हादसा
यह घटना 24 दिसंबर को पुंछ जिले में हुए दर्दनाक हादसे की याद दिलाती है, जब एक आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। उस वैन में 18 जवान सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई थी। 11 मराठा रेजिमेंट के जवानों से भरी वैन ड्राइवर का नियंत्रण खोने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। सेना का काफिला ऑपरेशनल ट्रैक से बनोई इलाके की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।






