देश

एकनाथ शिंदे ने पुणे के चांदनी चौक जंक्शन का दौरा किया

पुणे । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को पुणे के चांदनी चौक इलाके का दौरा किया और जंक्शन (चौराहे)पर ट्रैफिक की समस्या का समाधान करने के लिए नगर निकाय और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री का काफिला भी शुक्रवार शाम को चांदनी चौक से पहले तब फंस गया था जब वह मुंबई से सातारा की ओर जा रहे थे। इस रास्ते पर ट्रक और कार के खराब होने की वजह से जाम लग गया था। यह रास्ता मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग का हिस्सा है। मुख्यमंत्री को देखकर कई लोगों ने उनके पास जाकर वहां पर चल रहे सड़क निर्माण के कारण लगने वाले जाम की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री के आदेश पर पुणे नगर निगम के आयुक्त, पुणे के कलेक्टर, पिंपरी चिंचवड ट्रैफिक पुलिस के कर्मी के साथ-साथ एनएचएआई के अधिकारियों ने शनिवार को समाधान पर चर्चा के लिए बैठक की। जंक्शन पर रविवार को रुकने के दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शिंदे ने कहा, ‘‘ मैं चांदनी चौक पर सड़क निर्माण की निगरानी कर रहा हूं। नियमित यात्रा करने वालों को 15 दिनों में राहत मिलेगी, संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ट्रैफिक को राहत देने के लिए पुल को ध्वस्त किया जाएगा। जबतक यह काम पूरा नहीं होता, 100 वार्डन यातायात की निगरानी करने और वाहन चालकों की मदद के लिए वहां तैनात किए जाएंगे। व्यस्त समय में चांदनी चौक के रास्ते भारी वाहनों को भी जाने की अनुमति नहीं होगी।’

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस अब डिजिटल की दुनिया में....
Back to top button