उत्तर प्रदेशजौनपुर

जौनपुर की एकता तिवारी बनीं आतंकी साजिश की चश्मदीद, NIA ने की पूछताछ

पहलगाम में संदिग्ध गतिविधियों को पहचाना, “प्लान बी” और “35 बंदूकें” जैसे कोडवर्ड सुने

जन एक्सप्रेस जौनपुर।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर की पूर्व बैंककर्मी और मॉडल एकता तिवारी इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी गतिविधि की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एकता से पूछताछ की है। उन्होंने हमले से पहले दो संदिग्ध व्यक्तियों की असामान्य गतिविधियों की सूचना अधिकारियों को दी थी, जो अब इस केस की दिशा और गहराई तय कर सकती है।

पहलगाम में संदिग्धों से हुआ सामना, बातचीत में मिला बड़ा सुराग
एकता तिवारी 13 अप्रैल को अपने परिवार और दोस्तों के साथ कश्मीर यात्रा पर निकली थीं। 22 अप्रैल को पहलगाम में बैसरान की पहाड़ियों की ओर जाते समय उन्हें दो खच्चर चालकों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। एकता के अनुसार, वे लगातार धर्म विशेष और कुरान से जुड़ी बातें कर रहे थे, जो सामान्य टूरिस्ट गाइड की बातचीत से अलग थीं।उनकी नजर उन लोगों के मोजों में छिपाए गए एक छोटे मोबाइल पर पड़ी, जिससे वे आपस में संवाद कर रहे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने कुछ कोडवर्ड कहे:
“प्लान ए फेल हो गया है, अब प्लान बी शुरू होगा… 35 बंदूकें घाटी में भेज दी गई हैं, लड़का उन्हें लेने गया है।”

एकता ने यात्रा पूरी करने के बाद तत्काल इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी, जिसके बाद NIA ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया और उनका बयान दर्ज किया।

जिम्मेदार नागरिक की मिसाल बनीं एकता, NIA कर रही है गहराई से जांच
NIA ने इस सूचना को अत्यंत गंभीरता से लिया है और जांच को तेज़ कर दिया गया है। संदिग्धों की पहचान, मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और घटनास्थल की गतिविधियों को खंगाला जा रहा है। एकता द्वारा दिए गए इनपुट इस जांच की दिशा तय कर सकते हैं और संभावित आतंकी साजिश को समय रहते विफल किया जा सकता है।upएकता तिवारी की सतर्कता और साहस को सोशल मीडिया पर भरपूर सराहना मिल रही है। वे एक जागरूक नागरिक के रूप में उभरी हैं जिन्होंने समय रहते खतरे को भांपकर देश की सुरक्षा में अहम योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button