देश
भारत निर्वाचन आयोग ने बढ़ाई ई-ईपिक प्रथम चरण के डाउनलोडिंग की तिथि
बलरामपुर। गत 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इ-इपिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी । जिसमें जिन नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया गया था वह ऑनलाइन माध्यम से अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अभी तक 25 जनवरी से 31 जनवरी तक का समय दिया गया था परंतु अब भारत निर्वाचन आयोग ने इसके डाउनलोडिंग की तिथि 28 फरवरी तक बढ़ा दी है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण शुक्ल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सम्प्रति चल रहे ई-ईपिक कार्यक्रम के अन्तर्गत ई-ईपिक के डाउनलोडिंग के बारें में दिशा-निर्देश उपलब्ध कराए गये है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सम्प्रति ई-ईपिक कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय मतदाता दिवस गत 25 जनवरी, 2021 को किया गया है। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम चरण दिनांक 25 जनवरी से 31 जनवरी, 2021 तक नये मतदाताओं, जिनके नाम संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 में जोड़े गए है एवं जिनका यूनिक मोबाइल नम्बर डेटाबेस मंे उपलब्ध है तथा द्वितीय चरण दिनांक 01 फरवरी, 2021 से अन्य समस्त मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड किए जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गए थे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 31 जनवरी के द्वारा प्रथम चरण हेतु संक्षिप्त नये मतदाताओं में ई-ईपिक डाउनलोडिंग के उत्साह एवं अधिक मांग को दृष्टिगत रखते हुये नये मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक की डाउनलोडिंग हेतु निर्धारित प्रथम चरण जो दिनांक 25 जनवरी से 31 जनवरी, 2021 तक थी, को फरवरी, 2021 के अन्त तक विस्तारित किया गया है। सामान्य मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोडिंग हेतु निर्धारित द्वितीय चरण की तिथि को पुनः पृथक से आयोग द्वारा घोषित किया जायेगा। जिला निर्वाचनक अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश का सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा सभी सम्बन्धित अधिकारी इनका अनुपालन सुनिश्चत कराएं।