शराब बांटने को लेकर निर्वाचन आयोग ने कसी कमर…
बाराबंकी। चुनाव में वोट हासिल करने के लिए नोटों के साथ शराब बांटने की भी शिकायतें खूब होती हैं, ऐसे में निर्वाचन आयोग चुनाव के दौरान बिक्री पर पूरी निगरानी रखेगा। इसके लिए शराब की दुकानों से हुई बिक्री को पिछले साल व अन्य वर्षों में अप्रैल व मई माह में हुई बिक्री के अनुपात में देखा जाएगा। इस तरह शराब की दुकानों को बिक्री का पूरा हिसाब देना होगा। अनुपात में अगर पिछले सालों से ज्यादा शराब ब्रिकी होना मिला तो जांच भी कराई जाएगी।
लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि शराब की सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है। दुकान पर होने वाली सभी गतिविधियों को 24 घंटे की निगरानी में रखा जाएगा। चुनाव आयोग दो साल का तुलनात्मक डाटा मांगता है। जिसमें 45 फीसदी से ज्यादा शराब बिक्री होने पर उसका संतोषजनक जवाब देना होगा। ऐसे में सभी शराब दुकानदारों को इसके लिए पहले ही सचेत कर दिया गया है। शराब की बिक्री मानकों के अधीन ही करनी होगी।
देशी शराब की 238 व भांग की 47 दुकानें
जिले में सबसे अधिक देशी शराब की 238 दुकानें हैं। बियर की 98, मॉडल शॉप की 8, भांग की 47 दुकानें और विदेशी शराब की 97 दुकानें संचालित हो रहीं हैं। आबकारी विभाग द्वारा सभी लाइसेंसधारकों को नियमों के अधीन ही बिक्री के लिए निर्देशित किया गया है।