13 घंटे बाद सुचारू हुई विद्युत आपूर्ति, उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस
जन एक्सप्रेस /रिजवान अहमद
मसौली-बाराबंकी। विधुत उपकेन्द्र पल्हरी से जाने वाले केबल के जलने से देहात क्षेत्र के दर्जनों गांवों के करीब 1200 उपभोक्ताओं को 13 घण्टे बाद बिजली मिल सकी। तब जाकर राहत की सांस ली। विधुत उपकेन्द्र पल्हरी में सोमवार की रात करीब 10 बजे अचानक केबल जलने लगा। ऐसी स्थित देखकर अफ़रा-तफ़री मच गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।किसी तरह केबल में लगी आग से काबू पाया गया।
फिर मरम्मत का प्रयास किया गया लेकिन सफलता हासिल नही हुई।केबल बदलने के लिए कर्मचारियों को बुलाया गया तब जाकर मंगलवार के दिन करीब 11 बजे बिजली सप्लाई शुरू हो सकी। बिजली न होने के कारण उपभोक्ता गर्मी,पानी, मोबाइल चार्जिंग आदि समस्या बनी रही। पल्हरी फीडर जेई विशांत वर्मा, मंगल कुमार, दिलीप, मोहर्रम अली, शाकिर, तथा लखनऊ से आयी विद्युत विभाग की टीम पुरी रात मरम्मत कार्य में जुटे रहे। 13 घण्टे बाद बिजली सप्लाई शुरू होने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। विधुत उपकेन्द्र पल्हरी के देहात क्षेत्र के रसौली, शहावपुर, पल्हरी, सुरसण्डा,दरहारा,ज्योली, कबीरपुर सहित गांव में करीब 1200 उपभोक्ता है।
सोमवार की रात करीब 10 बजे अचानक केबल जलने के कारण बिजली गुल हो गई थी। मंगलवार के दिन करीब 11 बजे बिजली सप्लाई शुरू होने से उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। पल्हरी उपकेन्द्र के देहात क्षेत्र के एसडीओ राम गोपाल बताते है कि केबल जलने से करीब बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी।जिसकी मरम्मत के बाद बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई है।