छठे दिन भी डिग्री शिक्षकों ने गांव में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में देंगे धरना, सभी डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों का होगा जमावड़ा
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। फेडरेशन ऑफ़ यूपी यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (फुपुक्टा) के आह्वान पर किसान पीजी कॉलेज के शिक्षकों ने सोमवार को भी छठे दिन बाहों में काली पट्टी बांधकर स्वाधीनता सेनानी तथा पूर्व मंत्री ठाकुर हुकुम सिंह बिसेन की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।
शिक्षक नेता अनिल अवस्थी ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों के साथ बंधुआ मजदूर जैसा व्यवहार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक उपस्थिति के माध्यम से शिक्षकों को कालेज परिसर में ही बांधने का प्रयास किया जा रहा है ऐसे में वह अन्य एकेडमिक कार्य से दूर हो जाएंगे उन्होंने कहा कि सरकार को उपस्थिति का बायोमेट्रिक सिस्टम हटाना चाहिए और कॉलेज में कार्य अवधि को 6 घंटे से घटाकर 5 घंटे करना चाहिए जिससे शिक्षक शिक्षण के अतिरिक्त अन्य तमाम से कार्य कर सके।
शिक्षक नेता अवस्थी ने बताया कि 22 अगस्त को डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालय के शिक्षकों का जमावड़ा होगा और वह दूने उत्साह के साथ प्रतिभाग करेंगे।
इस मौके पर शिक्षक नेता अनिल अवस्थी के अतिरिक्त, प्रोफेसर मोहम्मद उस्मान, डॉ ओपी सोनी, जीके शुक्ला, धीरेंद्र प्रताप, प्रमोद कुमार, श्रेयांस, अनुपम प्रकाश, दयानंद समीर अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।