उत्तर प्रदेशकौशांबी

खाद के ओवररेट को लेकर समिति पर किसान यूनियन का धरना

तहसीलदार व एआर कोऑपरेटिव के आश्वासन पर माने किसान

जन एक्सप्रेस कौशांबी: जनपद के पश्चिम शरीरा में खाद की किल्लत और ओवररेटिंग को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार सुबह भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने साधन सहकारी समिति का घेराव किया और जोरदार नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।यूनियन के लोगों ने आरोप लगाया कि समिति में डीएपी व यूरिया खाद सरकारी दर से अधिक मूल्य पर बेची जा रही है। उन्होंने बताया कि रेट लिस्ट को स्पष्ट रूप से बोर्ड पर नहीं लगाया गया है। इसके अलावा समिति के सदस्य किसानों को खाद न देकर चहेते लोगों को खाद वितरित की जा रही है।
प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद शांत हुए किसान –
मामले की गंभीरता को देखते हुए एआर कोऑपरेटिव मोसिम जमील मौके पर पहुंचे। किसानों ने उन्हें पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। धरने की सूचना मिलते ही मंझनपुर तहसीलदार सिद्धांत कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंचे।
तहसीलदार ने किसानों को आश्वस्त किया कि लेखपाल के माध्यम से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि ओवररेटिंग या वितरण में धांधली की पुष्टि होती है, तो संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन के बाद किसान यूनियन ने धरना समाप्त करने का निर्णय लिया।इस दौरान चंद्रभूषण वर्मा, सुभाषचंद्र वर्मा, अभय सिंह, विनय त्रिपाठी, संतोष कुमार, नरेंद्र सिंह, शिवकुमार, लवकुश सिंह, सतेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button