वैक्सीनेशन से बेटी की मौत का दावा, पिता ने मांगा 1000 करोड़ रुपये का मुआवजा
कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए सीरन इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित टीका कोविशील्ड से महाराष्ट्र में एक महिला की मौत के मामले में बंबई हाईकोर्ट ने दवा निर्माता कंपनी समेत अन्य से जवाब तलब किया है। कोविशील्ड टीकाकरण के बाद लड़की की मौत के दावे को लेकर पिता ने मुआवजे के रूप में 1000 करोड़ रुपये की मांग करते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब मांगा है। औरंगाबाद के रहने वाले दिलीप लूनावत ने एसआईआई और बिल गेट्स से मुआवजे की मांग को लेकर कोर्ट में यह केस दायर किया है। दिलीप का दावा है कि उनकी बेटी की मौत कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट के कारण हुई। दिलीप की ओर से दायर याचिका में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, डीसीजीआई वीजी सोमानी और एम्स निदेशक का भी नाम है।