विदेश

अफगानिस्तान की गुजरगाह मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान फिदायीन हमला

काबुल। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि हेरात प्रांत के गुजरगाह मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान बड़ा धमाका हुआ। जिसमें 20 लोगों की मौत गई। जबकि 200 से अधिक लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जुमे की नमाज के दौरान हुए धमाके में मस्जिद के इमाम मुजीब रहमान अंसारी की भी मौत हो गई।

जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में फिदायीन हमला हुआ। इस दौरान एक व्यक्ति ने मस्जिद के इमाम को निशाना बनाते हुए फिदायीन हमला किया। जिसकी वजह से 20 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग जख्मी हो गए। हेरात प्रांत में चारों ओर चीख पुकार की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

मस्जिद के भीतर हुआ धमाका

इसी बीच हेरात प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने धमाके की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धमाका मस्जिद के भीतर उस वक्त हुआ जब जुमे की नमाज हो रही थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फिदायीन हमले में मुजीब रहमान अंसारी और उनके कुछ गार्ड समेत कई नागरिकों की मौत हो गई।आपको बता दें कि मुजीब रहमान अंसारी को तालिबान का समर्थक बताया जाता है। उन्होंने कुछ महीने पहले तालिबान के समर्थन में बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जो भी सरकार के खिलाफ बात करता है उसका सर तन से जुदा कर देना चाहिए।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button