उत्तर प्रदेश

पीईटी की परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों की कार में लगी आग…

जालौन:- शनिवार को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा देकर आगरा से वापस उरई लौट रहे परीक्षार्थियों की कार कुठौंदा थाना क्षेत्र में बस्तेपुर गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार का पहिया पंचर हो गया जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार खंती में पलटकर पेड़ से टकरा गई।

इसी दौरान कार की पेट्रोल टंकी फट गई और उसमें पेट्रोल का रिसाव होने लगा। जिसके चलते आग लग गई और देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। चालक समेत पांचों ने कूद कर जैसे तैसे जान बचाई। हालांकि इस दौरान वह सभी झुलस गए। इसमें एक हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार उरई कोतवाली के मुहल्ला सुशील नगर निवासी मोहित बाथम पुत्र कालका प्रसाद अपने छोड़े भाई सुमित बाथम और उसके साथी गिरथान निवासी मुनीश श्रीवास्तव, उरई के बजिरया निवासी अशरफ और गुरसरांय झांसी निवासी महेंद्र निरंजन प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा देने के लिए उरई से आगरा कार से गए हुए थे।

वहां परीक्षा देकर लौटते वक्त देर रात में जब कार कुठौंद थाना सीमा के ग्राम बस्तेपुर के पास आई उसी दौरान टायर पंचर हो गया। अचानक हवा निकलने से चालक का कार पर संतुलन नहीं रहा। तेज रफ्तार लहराती हुई खंती में चली गई वहां पलटते हुए पेड़ से जा टकराई।

इसके बाद कार में आग लग गई जिससे वह धू-धू कर जलने लगी। जब तक कार चालक और उसमें सवार चारों परीक्षार्थी कुछ समझ पाए और बचने के लिए किसी तरह कार से कूदे तब तक वह सभी झुलए गए थे। वह हाइवे पर आए और राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां पर एक मुनीश की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button