उत्तर प्रदेशचित्रकूटराज्य खबरें
अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख
जन एक्सप्रेस, चित्रकूट: रैपुरा थाना क्षेत्र के इंटवा ग्राम पंचायत मजरा भगड़ा रामपुर निवासी फूलकुमारी दिव्यांग महिला मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है। रविवार को अज्ञात कारणों से लगी आग ने गृहस्थी को पूरी तरह से तहसनहस कर दिया है।घर में आग उस वक्त लगी जब वह अपने खेत में थी, बताया जब मुझे घर में आग लगी होने की जानकारी मिली जब मैं घर पहुंची तो गांव के लोग आग पर काबू पाने की मशक्क कर रहे थे। घर में रखा अनाज,दैनिक उपयोग का सामान, कपड़े,बर्तन व पैसे जेवरात जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पीड़िता ने बताया कि,आग लगने का कारण अज्ञात है। इसे में अब परिवार के सामने परिवार के परवरिश के लिए संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है।