भावलपुर गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर जलकर राख

जन एक्सप्रेस अमेठी:संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित भावलपुर गांव में सोमवार को एक बड़ी घटना घटित हुई, जब ददन खान के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसमें गेहूं, दाल, चावल, कपड़े और अन्य महत्वपूर्ण वस्तुएं शामिल थीं। ददन खान ने बताया कि इस घटना में उन्हें लगभग तीन लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। आग ने घर को पूरी तरह से नष्ट कर दिया, जिससे परिवार के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।
फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से बुझी आग
घटना की जानकारी मिलते ही गांव वासियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर आग पर काबू पाया।किसी भी व्यक्ति को जनहानि का सामना नहीं करना पड़ा। स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर लेखपाल को भेजा, जिन्होंने नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया।
एसडीएम ने सहायता की दी आश्वासन
एसडीएम आशीष सिंह ने घटना के बाद मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने लेखपाल को तुरंत घटनास्थल पर भेजकर नुकसान का आकलन करने को कहा उन्होंने लेखपाल को तुरंत घटनास्थल पर भेजकर नुकसान का आकलन करने को कहा और साथ ही यह आश्वासन दिया कि रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी। एसडीएम के निर्देशों के बाद प्रशासनिक स्तर पर मदद का आश्वासन दिया गया है।






