कानपुरगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊवाराणसी

यूपी में अब भू-माफिया और गैंगस्टर डरते हैं: सीएम

Listen to this article

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर पर उन पर पलटवार किया। कहा कि 2017 से पहले भूमाफिया जमीनों पर कब्जा करते थे। अब भूमाफिया, गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। उनकी अवैध संपत्तियों पर बुल्डोजर चल रहे हैं तो उन्हें शरण देने वालों के पेट में दर्द हो रहा है। दरअसल, शनिवार को अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम में कहा था कि बुल्डोजर वाली नीति बीजेपी वालों को महंगी पड़ेगी। फर्रुखाबाद में बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का शुभारंभ करने के साथ जिले को करीब 100 करोड़ लागत वाली कई परियोजनाओं की सौगात देने सीएम योगी आदित्यनाथ फर्रुखाबाद पहुंचे। संकिसा मंडी के पास बनाए गए हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतारा गया। यहां से वह पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। सीएम के स्वागत के लिए अस्पताल परिसर को बेहतरीन ढंग से सजाया गया है। यहां स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी वाले स्टाल भी लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए अस्पताल में मौजूद भाजपा नेताओं को भी पीछे रोका गया इस दौरान भाजपा नेताओं की पुलिस से नोकझोंक हुई। भाजपा नेताओं का दबाव देखते हुए बाद में उन्हें अस्पताल परिसर के ओर ले जाकर स्थान दिया गया।

3400 स्थानों पर लगेगा आरोग्य मेला
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूरे प्रदेश में हम एक बार फिर से मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का शुभारंभ कर रहे हैं। 3,400 से अधिक स्थानों पर हर रविवार को आरोग्य मेला लगा करेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में चल रही है। लेकिन हमें कोरोना के प्रति सावधानी बरतनी पड़ेगी। बर्ड फ्लू सामने आ रहा है, उसमें भी सावधानी बरतें। सरकार अपने कार्यक्रमों के साथ आपके बचाव के लिए कार्य करेगी। हमारे लिए एक-एक नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण है।

सकिंसा बौद्ध तीर्थ स्थलों से जुड़ेगा
योगी ने फर्रुखाबाद के विकास की प्रतिबद्धता भी जताई। कहा कि यहां आलू की कई प्रजातियों की पैदावार होती है। आलू से चिप्स बनाने का कारखाना यहीं पर लगना चाहिए। यहां पर्यटन और रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। जल्द ही पर्यटन विभाग की टीम संकिसा के विकास का खाका खींचेगी। सकिंसा को बौद्ध तीर्थस्थल सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती, लुंबिनी के साथ नोएडा के गौतमबुद्ध विद्यालय तक जोडऩे का प्रस्ताव बनाया जाएगा।

बौद्ध स्तूप पहुंचे सीएम
बौद्ध तीर्थ स्थल पहुंचे सीएम स्तूप परिसर भी पहुंचे और कुछ देर तक यहां रुके। हालांकि वहां जाने का पहले से उनका कोई कार्यक्रम नहीं था। उन्होंने अफसरों से संकिसा के विकास पर चर्चा की। सीएम योगी ने स्तूप में बौद्ध भिक्षुओं के साथ पूजा-अर्चना की।

यूके से आए लोगों को लेकर सीएम योगी ने दिए ये आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए कोरोना वायरस के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 की संक्रमण दर में काफी कमी आई है, लेकिन संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए कोविड-19 से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखी जाए। मुख्यमंत्री योगी ने अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि यूके आदि ऐसे देश जहां नया कोरोना वायरस मिला है, वहां से आने वालों को न्यूनतम सात दिन क्वारंटीन किया जाए। संक्रमण के संबंध में इन व्यक्तियों की जांच भी की जाए। प्रदेश में वायरोलॉजी सेंटर की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इसे नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे की तर्ज पर विकसित किया जाए। कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे में जांच की महत्वपूर्ण भूमिका है।

अब माफिया-गैंगस्टर डर रहे
योगी ने कहा कि पहले गरीबों, व्यापारियों की जमीन पर भूमाफिया कब्जा करते थे। लोग भूमाफिया, गैंगस्टर से डरते थे। लेकिन अब भूमाफिया व गैंगस्टर डरते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है तो अपराधी भागा हुआ है लेकिन उनके रहनुमाओं के पेट में दर्द हो रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button