देश

कांग्रेस के संगठन श्रृजन अभियान में भाग लेने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अक्षयवर लाल गौड़

Listen to this article

बलरामपुर । जनपद बलरामपुर में शनिवार को कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान में  सम्मिलित होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे । विकासखंड सदर तथा विकासखंड तुलसीपुर में संगठन से जन अभियान चलाया गया है ।

जानकारी के अनुसार कांग्रेश प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व व जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह की अध्यक्षता में पहले विधानसभा तुलसीपुर के परसपुर कमदा में न्याय पंचायत गठन संगठन सृजन अभियान के तहत किया, जिसमें बलराम यादव को न्याय पंचायत हर्रैया सतघरवा का अध्यक्ष, अंकुर सिंह को सचिव, व आर्या को उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से नियक्त किया गया। दूसरी संगठन सृजन अभियान बलरामपुर विधानसभा में न्याय पंचायत भीखपुर के ग्राम बगाही में आयोजित किया गया । सभा के माध्यम से न्याय पंचायत अध्यक्ष विवेक सिंह, उपाध्यक्ष आजाद सिंह व सचिव सियाराम कश्यप को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह वर्तमान सरकार केवल झूठ और फ्राड का पुलिंदा है । उन्होंने कहा कि  जो तीनों कृषि कानून किसानों की जमीन हड़पने के लिए पास किया है, उसका मकसद केवल और केवल किसानों की स्वतंत्रता छीनने के लिए है  । मँहगाई चरम पर है, जो गैस सिलिंडर कांग्रेस के जमाने में 340 रुपये का था वो अब लगभग 800का है । गाय और छुट्टा जानवर हमारे फसल को खा जते हैं। जबसे यह सरकार आयी है न युवा न महिला न किसान न व्यापारी, और न नौकरी पेशा लोग सुख चैन से हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि इस समय केवल दलालों की चाँदी ही चाँदी है ।  उन्होंने अपील किया कांग्रेस की सरकार यदि आप सब 2022 में प्रियंका जी के नेतृत्व में बनवाते हैं, तो हम योगी के द्वारा किए गए लगभग 40 घोटालों की जाँच करवा कर फर्जी रामराज्य का पोल खोलकर जेल में डालेंगे । उन्होंने कहा कि असली राम राज्य तो कांग्रेस ही लायेगी। पूर्व विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु ने कहा कि अजय लल्लू  के नेतृत्व और प्रियंका जी के कुशल सरपरस्ती में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत हो रहा है । उन्होंने आशा व्यक्तत की हम निश्चित ही 2022 में सरकार बनायेंगे और इस सरकार के काले कारनामों से जनता को राहत दिलायेंगे। जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने पहले देश के गरीब मजलूम लोगों को रोटी कपड़ा मकान उपलब्ध कराया और देश व प्रदेश को तरक्की पर लेकर गयी उतनी ही तेजी से यह दमनकारी सरकार लोगों से उनका हक छीनने में लगी है । देश व प्रदेश की जनता त्रस्त है और इनकी कुटिल चालों को भाँप चुकी है। 2022में योगी जी का तख्ता पलट कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है । जबसे जमीनी स्तर पर कांग्रेस संगठन मजबूत हो रही है, विरोधियों के तोते उड़े हुए हैं । हम बलरामपुर के कांग्रेस जन आपको विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले समय में बलरामपुर में संगठन सृजन करके हम चारो विधानसभा जीतेंगे और सरकार बनाने में सहयोग करेंगे।मंच का संचालन महसचिव विनय कुमार मिश्रा ने किया । सभा को पूर्व विधायक मंगल देव सिंह के अलावा भुवन प्रताप सिंह ,दीपांकर सिंह, मारकण्डेय मिश्रा, शिवलाल, ईश्तियाक खाँ, अख्तर हुसैन खाँ उमशंकर तिवारी, डा. प्रतीक मिश्रा, डा.पंकज गुप्ता, हामिद बलरामपुरी, डा.हामिद खलीउल्ला, मोहसिन नेता, धीरज मोदनवाल व लाखन सिंह सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button