देश

सांसद मेनका संजय गांधी का तीन दिवसीय दौरा कल से

सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी सोमवार दिनांक 11 जनवरी 2021 को तीन दिवसीय दौरे पर जिले में पहुँच रही है।श्रीमती गांधी सोमवार को प्रातः दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा निजी वाहन से आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए लखनऊ , हैदरगढ़ , मुसाफिरखाना होते हुए सुलतानपुर पहुंचेगी।श्रीमती गांधी सोमवार को सीधे भाजपा नेता इन्द्रदेव मिश्रा के विवेक नगर मोहल्ले में उनके पिता के निधनोपरांत आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होगी और परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट करेगी।तत्पश्चात शहर के शास्त्रीनगर स्थित भाजपा नेता संदीप सिंह के आवास पर पहुँचेगी और रात्रि विश्राम करेगी।
सांसद मीडिया प्रभारी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी 12 जनवरी मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होगी।श्रीमती गांधी पूर्वाह्न 10: 15 बजे काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू के पीडब्लूडी के निकट स्थित आवास पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह के साथ जलपान करेगी। 11:00 बजे पूर्वाह्न राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पं. रामनरेश त्रिपाठी सभागार में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित युवा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होगी। 12:45 बजे भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा के आवास गोमती अस्पताल परिसर जायेगी। 1:30 बजे अपराह्न भाजपा जिला कार्यालय पर कोर कमेटी की बैठक में सम्मिलित होगी। 2:15 बजे अपराह्न भाजपा जिला कार्यालय पर ही आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बैठक में शामिल होगी।तत्पश्चात शास्त्रीनगर स्थित आवास पर रात्रि विश्राम करेगी।
13 जनवरी प्रातः 8 बजे से शास्त्रीनगर स्थित आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम। 10:30 बजे धनपतगंज ब्लाक अंतर्गत टीकर मोड़ पर चौपाल कार्यक्रम में, 11:15 बजे मायंग कम्बल वितरण कार्यक्रम, 12:00 बजे पिपरी साईनाथपुर, 12:30 बजे कुट्टा, 1:00 बजे बिनगी में चौपाल, 1:30 बजे रामनगर में हेमंत सिंह के आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने, 2:00 बजे खारा जूनियर हाई स्कूल में तहसील प्रशासन द्वारा कंबल वितरण, 3:00 बजे समरथपुर एवं 3:45 बजे  खुटवन में पार्टी द्वारा आयोजित जन- चौपाल कार्यक्रम में सम्मिलित होगी।
सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी के तीन दिवसीय दौरे को सफल बनाने के लिए मण्डल अध्यक्ष सहित पार्टी के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने संबंधित मण्डल अध्यक्षों से स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं व नेताओं से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।श्रीमती गांधी कार्यक्रम पश्चात 5:00 बजे सड़क मार्ग से धनपतगंज, हलियापुर , जगदीशपुर, हैदरगढ़, लखनऊ, आगरा एक्सप्रेसवे होते हुए 14 ,अशोका रोड नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button