देश
अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे
सुल्तानपुर / बल्दीराय– गश्त के दौरान बल्दीराय पुलिस ने चोरी की बाइक व तमंचा संग एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अमरेंदर सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक नसीरुद्दीन, कांस्टेबल महेश,दीपक क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की बाइक लेकर गोविंद पुर सझौवा नहर पुलिया के पास खड़ा है सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुच कर घेरा बंदी करके के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त के पास से तलाशी लेने पर एक तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुआ पूछताछ पर अपना नाम धर्मेंद्र उर्फ मोनू पुत्र बसंत सिंह निवासी बहुरंवा बताया थाना प्रभारी अमरेंदर सिंह ने बताया की धर्मेंद्र उर्फ मोनू पुत्र बसंत सिंह के ऊपर कई अपराधिक मुकदमा भी है वह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है पुलिस ने चोरी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेजने की कार्रवाई की जा रही है।