देश
आज़ाद समाज पार्टी में शामिल हुए हजारों बसपाई
सुलतानपुर। आज़ाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी का दामन छोड़कर जिले के हजारों बसपाइयों ने आज़ाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
आजाद समाज पार्टी के जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय पर बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष विजय कुमार एवम भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विनय प्रताप के समक्ष बसपा के पूर्व विधानसभा सुलतानपुर के सचिव घनश्याम गौतम एवम त्रिभुवन तथा जिलापंचायत सदस्य फरहान बेग के नेतृत्व में जिले के पहुंचे हजारों बसपाइयों ने आज़ाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया। पार्टी में शामिल होने वालों ने संविधान शिल्पी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आज़ाद समाज पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार का संकल्प लिया। इस दौरान लोगों ने बसपा सुप्रीमो पर पार्टी को तानाशाही ढंग से चलाने एवम भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। बसपा प्रमुख सत्ताधारी दल भाजपा के जन विरोधी कार्यों पर कभी भी मुखर नही हुई केवल कांग्रेस पर ही अपनी भड़ास निकालती रही। बाबा साहेब और मान्यवर कांशीराम की नीतियों को तिलांजलि दे रही है। कभी भी दलितों पर हुए अत्याचार के खिलाफ बसपा सुप्रीमो ने किसी तरह का कोई आंदोलन नहीं चलाया। इस मौके पर घनश्याम गौतम, त्रिभुवन, अनुराग यादव, विनय यादव, अनिल यादव, राधेश्याम यादव, प्रदीप यादव, शिवांश शर्मा, अभिमन्यु शर्मा, श्रवण यादव, अनिल यादव, अनिल प्रजापति, शिवम शर्मा, राममलाल, जिला पंचायत सदस्य देवतादीन यादव, राजकुमार गौतम विधानसभा सुलतानपुर अध्यक्ष, विधानसभा इसौली अध्यक्ष तंज़ीम अली सिद्दीकी , जिला सचिव राजू खान, पप्पू खान, हरिशंकर रॉव अधिवक्ता, चंद्रराज, निसार अंसारी, राम जतन वर्मा, मेराज़ हुसेन, महेश गौतम सहित हज़ारों लोग कोविद-19को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंस के अनुसार मौजूद रहे।