कानपुर कलेक्टर और सीएमओ लखनऊ तलब
सीएम योगी ने पाँच कालिदास पर पेशी का सुनाया फरमान

जन एक्सप्रेस/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर प्रशासन में हड़कंप मच गया है! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी को तत्काल प्रभाव से लखनऊ स्थित पाँच कालिदास मार्ग, मुख्यमंत्री आवास पर तलब किया है। सूत्रों के अनुसार यह पेशी सीधे तौर पर स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता से जुड़ी बड़ी शिकायतों के मद्देनज़र बुलाई गई है।
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री इस बार किसी भी तरह की “कागज़ी सफाई” से संतुष्ट नहीं होंगे। माना जा रहा है कि पेशी के दौरान सीएम खुद दोनों अफसरों से सवाल-जवाब करेंगे और जवाबों से असंतुष्टि की स्थिति में कड़ी कार्रवाई भी तय मानी जा रही है।
कानपुर में हाल के दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं, जिसमें अस्पतालों की स्थिति, दवा आपूर्ति, मरीजों के प्रति लापरवाही और कोविड प्रोटोकॉल जैसे मुद्दे शामिल हैं।
आशंका जताई जा रही है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिले, तो दोनों अधिकारियों की कुर्सी भी खतरे में पड़ सकती है। मुख्यमंत्री कार्यालय की इस सख्ती ने अन्य जिलों के प्रशासनिक अमले में भी चिंता की लहर दौड़ा दी है।
अब नज़रें टिकी हैं पाँच कालिदास मार्ग पर —
क्या CM देंगे कोई बड़ा संदेश?