उत्तर प्रदेशबाराबंकी

पुलिस लाइन में यूपी 112 से जुड़ा फर्स्ट रिस्पांडर प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न 

आपातकालीन सेवा से जुड़े 36 पुलिसकर्मी हुए प्रशिक्षित

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बाराबंकी। एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में शहर स्थित पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को आपातकालीन सेवा से जुड़े फर्स्ट रिस्पांडर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व 112 पुलिस के नोडल अधिकारी आशुतोष मिश्रा द्वारा 112 पुलिस से जुड़े हुए 36 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में एमडीएसएल मोहम्मद अलीम व राहुल गुप्ता एमडीएसएल मुख्यालय यूपी 112 द्वारा तकनीकी कौशल, वयस्क मनोविज्ञान, संचार कौशल विभाग, विवाह प्रबंधन,महिला, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित मुद्दे, बौद्धिक अशक्त व्यक्तियों पर्यटन संबंधी मुद्दे, यातायात प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, प्रमुख कानूनी प्रावधान, वर्क तनाव प्रबंधन सहित बेसिक टेक्टिस कोर्स पर विस्तार पूर्वक बताया गया।

इस कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव, जिला प्रशिक्षण इकाई उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश शुक्ला, हेड कांस्टेबल रामदेव सरोज व मुख्य कांस्टेबल पारुल सिंह का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button