खेल के मैदान पर कोलकाता की बेटियों का जलवा, आसाम को दी शिकस्त

जन एक्सप्रेस/ देवरिया: देवरिया के बैतालपुर में चल रही स्व. फूलमती देवी राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन रविवार को कोलकाता और आसाम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। हाई वोल्टेज मैच में कोलकाता ने आसाम को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कोलकाता की लवली ने पहले हाफ के पांचवें मिनट में शानदार गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। पूरे मैच के दौरान कोलकाता की मरियम ने आसाम पर दबाव बनाए रखा, जबकि आसाम की टीम बराबरी के लिए संघर्ष करती रही।
आसाम को मिली आखिरी मौके पर निराशा
मैच के अंतिम क्षणों में आसाम को डाइरेक्ट गोल करने का शानदार मौका मिला, लेकिन कोलकाता की गोलकीपर ने अद्भुत चपलता दिखाते हुए गोल रोक दिया। इससे मैच का परिणाम कोलकाता के पक्ष में रहा। इस जीत के साथ कोलकाता ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
दर्शकों से खचाखच भरा मैदान
पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रहे इस राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। मैदान दर्शकों से खचाखच भर गया, जिसे नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस का सहयोग लेना पड़ा। मैच का रोमांच और खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के लिए दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाई।
मुख्य अतिथियों ने किया खिलाड़ियों का सम्मान
मैच के मुख्य अतिथि अपना दल के प्रदेश सचिव अरविंद पटेल और विशिष्ट अतिथि संतोष श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय पांडेय (अधिवक्ता) ने की। इस मौके पर कई स्थानीय गणमान्य लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल सोमवार को पथरदेवा और लखनऊ के बीच खेला जाएगा। सभी की निगाहें इस मुकाबले पर हैं, जो टूर्नामेंट के फाइनल के लिए तय करेगा पहली टीम।