कानपुर
पूर्व कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने कक्ष में डाला ताला टीसी के लिए भटक रहे स्कूली बच्चे
जन एक्सप्रेस/हरिनाथ सिंह
बिल्हौर/कानपुर नगर। तहसील क्षेत्र के उत्तरीपुरा सेवा मंदिर के पूर्व कार्यवाहक प्रधानाध्यापक रहे प्रभात कुमार ने लगभग 20 दिनों से सेवा मंदिर इंटर कॉलेज उतरीपुरा स्थित प्रधानाध्यापक कक्ष में ताला डाल रखा है। चयन बोर्ड आयोग से मनोनीत हुए मौजूदा प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने बताया है कि कक्षा 9 एवं कक्षा 8 के स्कूली बच्चों व अभिभावक प्रतिदिन स्कूल के चक्कर लगाते हैं टीसी के लिए लेकिन पूर्व प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार की मनमानी के चलते प्रधानाध्यापक कक्ष में ताले पड़े होने के कारण अभिभावकों को बच्चों की नहीं मिल पा रही टीसी।
बिल्हौर तहसील क्षेत्र में यह स्कूल मैनेजमेंट का पहला नहीं है दर्जनों स्कूलों में यही हाल है अध्यापक प्रधानाचार्य प्रबंध तंत्र गुटबाजी करते हैं। एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं जिससे बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है ज्यादातर स्कूलों के विवाद कोर्ट में चल रहे हैं। वहीं पर जिसको जब मौका मिलता है तो कार्यालय में ही ताला डाल देता है। आखिरकार कार्यालय में क्या प्रतिष्ठा है या क्या कमाई है जिसको लेकर प्रबंधक गुटबाजी करते हुए नए पुराने प्रबंधक उस पर ताला डालकर अपना हक दिखाते हैं लेकिन कभी उन्होंने यह सोचा कि हम ताला एक कमरे में नहीं डाल रहे हैं बल्कि बच्चों के भविष्य पर ताला डाल रहे हैं। ऐसे प्रबंधन संस्थान को कहां ले जाएंगे यह जनता खूब अच्छी तरह जानती है ऐसे पर प्रबंधकों पर प्रशासन मौन क्यों बैठा है कब कार्रवाई करेगा।
क्या कुछ बोले जिम्मेदार
सेवा मंदिर इंटर कॉलेज प्रधानाध्यापक कक्ष में ताले पड़े होने की शिकायत मिली है पूर्व प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार को कड़ी हिदायत दी गई है की बुधवार तक प्रधानाध्यापक कक्ष के ताले खुलवा कर सारी जिम्मेदारी मौजूदा प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार को दी जाए।