मध्यप्रदेश

MP: भाजपा में शामिल पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह

मध्य प्रदेश : मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह ने कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ले ली है। बता दें कि सोमवार को सबलगढ़ विधानसभा के गांव मामचोन में सीएम मोहन यादव विशाल आम सभा करने पहुंचे तो मंच पर अजब सिंह कुशवाह भी थे। उन्हें मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने भाजपा का पटका डालकर सदस्यता दिलाई।

बता दें कि अजब सिंह कुशवाह ने कई बार पार्टियां बदली हैं। अजब सिंह कुशवाह ने अपना राजनीतिक करियर बहुजन समाजवादी पार्टी से शुरू किया था, जिसके बाद इन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली इतना ही नहीं सिलसिला लगातार चलता रहा फिर भाजपा में आ गए, अभी ताजा मामला विधानसभा चुनाव का है जिसमें कांग्रेस पार्टी से टिकट कटने के बाद बहुजन पार्टी में चले गए, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कुलदीप सिकरवार का फाइनल टिकट कटकर अजब सिंह कुशवाह को दे दिया जिसके बाद चुनाव लड़े। फिर हार का मुंह देखने के बाद अब भाजपा की सदस्यता ले ली।

बता दें कि सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार अपने अपराधिक मामलों को लेकर चर्चाओं में बने हुए थे। अजब सिंह कुशवाह पर विधानसभा चुनाव के कई चेक बाउंस के केस हुए थे। वहीं अजब सिंह कुशवाह ने बताया कि फिलहाल मेरे ऊपर कोई अपराधिक केस नहीं है। मैं सभी केसों से बरी हो चुका हूं और मैंने भाजपा पार्टी किसी के दबाव में जॉइन नहीं की है, मैं अब दोबारा से अपने परिवार में शामिल हुआ हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button