मां से मारपीट कर रहे भाई ने भाई की फावड़े से काटकर की हत्या
शराब पीने के लिए मां से रुपए मांग रहा था रजी अहमद,परिजनों के असमर्थता जताने पर करता था मारपीट

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
पूरनपुर/पीलीभीत। शराबी बेटे को रुपए देने से मना किया तो मां के साथ मारपीट करने लगा। घर में मौजूद बहन व भाई ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की। मां के साथ मारपीट से गुस्साए भाई ने घर में रखे फावडे से ताबड़तोड़ हमला कर शराबी भाई को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद हत्यारोपित भाई व परिजन फरार हो गए।
नगर के मोहल्ला अहमदनगर के वार्ड नंबर पांच मे सलमा अपने दो बेटे और दो बेटी के साथ किराए पर रहती है। शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे सलमा का पुत्र रजी अहमद घर से रुपए लेकर शराब पीने के लिए निकल गया। कुछ देर बाद नशे की हालत में आकर पुनः रुपए मांगने लगा। मां के असमर्थता जताने पर रजी अहमद ने विकलांग मां को जमीन में गिरा कर पिटाई लगाना शुरू कर दी। घर पर मौजूद भाई फसी अहमद बहन रुखसार व गुलबहार ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की।
मां के साथ हो रही मारपीट से गुस्साए पुत्र फसी अहमद ने घर में रखे फावड़े से शराबी भाई रजी अहमद के सर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। शव टीन सेट घर के बरामदे में लहूलुहान हालत में छोड़कर हत्यारोपी भाई व परिजन फरार हो गए।घटना की जानकारी पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।