पेंशनर्स डे पर सम्मानित हुए पेंशनर्स, पेंशनर्स ने कहा- अब महसूस हो रहा है घर जैसा माहौल

जनएक्सप्रेस, उन्नाव: उन्नाव में 17 दिसंबर को पेंशनर्स डे का आयोजन जिला कोषागार में किया गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हर वर्ष पेंशनर्स डे मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य पेंशनर्स को सम्मानित करना और उनकी सुविधाओं के बारे में विचार करना है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पेंशनर्स के प्रति अपनी संवेदनशीलता को दर्शाया। कार्यक्रम में जनपद उन्नाव के पेंशनर्स को सम्मानित किया गया और उनसे विभिन्न सुविधाओं पर सुझाव भी प्राप्त किए गए।
पेंशनर्स ने जिला कोषागार अधिकारी की सराहना की
इस आयोजन में पेंशनर्स ने अपना अनुभव साझा किया और बताया कि अब उन्हें कार्यालय में घर जैसा माहौल मिल रहा है। पेंशनर कैलाशनाथ द्विवेदी ने पेंशनर्स कोष में इक्यावन हजार रूपए जमा करने की घोषणा की, जिसे जिला कोषागार अधिकारी नीलम शर्मा की व्यवहार कुशलता और कार्यशैली का परिणाम बताया गया। पेंशनर्स ने नीलम शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उनके लोक व्यवहार और कार्यालय में काम करने के सहज तरीके ने उनके दिलों में एक खास स्थान बना लिया है।
सम्पूर्ण पेंशनर्स समाज ने आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर जिला कोषाधिकारी नीलम शर्मा ने पेंशनर्स को सम्मानित किया और उनके सुझावों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में बेहतर सुविधाएं देने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने पेंशनर्स के स्वागत-सत्कार में भाग लिया। पेंशनर्स ने आयोजन की सराहना की और कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया।






