एक करोड़ से अधिक मूल्य की हीरोइन के साथ चार गिरफ्तार
नेपाल पुलिस कर रही पूछताछ

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रुपईडीहा, बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती नेपाली थाना जमुनहा की पुलिस और प्रतिबंधत औषधि नियंत्रण ब्यूरो नेपालगंज ने संयुक्त रूप से जांच के दौरान एक नेपाली युवक को 50 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद हीरोइन की कीमत एक करोड रुपए अंतरराष्ट्रीय बाजार में बताई जाती है। वहीं कोल्हापुर पुलिस ने तीन अन्य लोगों को 7 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। नेपाल के डीएसपी नारायण डांगी ने बताया कि इन सभी चारों तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
नेपाली जमुनहा थाना इंचार्ज मीन बहादुर बिस्ट ने बताया कि भारत से नेपाल की तरफ आ रहे एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के बाए पैर के जूता में सफेद पॉलिथीन में छुपा कर रखा हुआ 50 ग्राम हीरोइन बरामद हुआ। गिरफ्तार किये गए ब्यक्ति की पहचान संजय नेपाली उम्र 25 वर्ष निवासी उप महानगरपालिका दांग घोराही वार्ड नं0 11 के रूप में हुई है।
गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध प्रतिबंध औषधि निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया। जिला पुलिस कार्यालय नेपालगंज ने भी युवक से पूछताछ की है बरामद हीरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड रुपए बताई जाती है। वही नेपाल पुलिस के डीएसपी वह पुलिस प्रवक्ता नारायण डांगी ने बताया कि ने बताया कि कोल्हापुर में 17 वर्षीय विनय अरयाल, 16 वर्षीय तेजबंग और 34 वर्षीय विजय नेपाली को 7 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया इन सभी से पुलिस मुख्यालय पर पूछताछ की जा रही है।