शम्भूगंज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित 150 मरीजों की जांच कर दवाएं दी गईं

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर नौपेड़वां के बक्शा थाना क्षेत्र स्थित शम्भूगंज बाजार में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यूनियन बैंक के पास लगे इस शिविर में 150 मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाएं दी गईं। इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध थी।यह शिविर पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष अग्रहरी और क्षेत्र पंचायत सदस्य रविशंकर गुप्ता के सहयोग से आयोजित किया गया था।बक्शा नौपेड़वां स्वास्थ्य अस्पताल के डॉ. गोपेश सिंह ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में मुख्य रूप से बुखार, ब्लड प्रेशर, सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीज पहुंचे थे।डॉ. गोपेश सिंह ने बताया कि बदलते मौसम में बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने लोगों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, ताजा भोजन करने और पानी उबालकर पीने की सलाह दी। बच्चों को फास्ट फूड से दूर रखने पर भी जोर दिया गया।शिविर में निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। जांच कराने पहुंचे लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से मरीजों को सही बीमारी का पता चलता है और बेहतर इलाज मिलता है।इस अवसर पर डॉ. गोपेश सिंह, बक्शा ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष अग्रहरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रविशंकर गुप्ता, जंगीलाल अग्रहरि, सुरेश यादव और विजय निगम सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।






