फाइनेंसर बनकर ट्रक लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़: 5 आरोपी गिरफ्तार, एक महिला शामिल

जन एक्सप्रेस, अकबरपुर: अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट का रूप धारण कर ट्रक लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के पांच सदस्य, जिनमें एक महिला भी शामिल है, पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। लूटे गए ट्रक को ट्रक में लगे जीपीएस की मदद से बरामद कर लिया गया है। घटना न्योतरीय बाईपास पर हुई थी, जहाँ ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर ट्रक को लूट लिया गया था।
जीपीएस से मिली सफलता
घटना की सूचना मिलते ही अकबरपुर पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस पुलिस ने मिलकर आरोपियों की तलाश शुरू की। ट्रक में लगे जीपीएस ने पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग दिया, जिसके आधार पर कलवारी पुल के पास से ट्रक बरामद कर लिया गया। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि आरोपियों ने इस घटना को बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया।
फाइनेंस ऐप के जरिए देते थे वारदात को अंजाम
गिरोह का तरीका बेहद चालाकी भरा था। ये लोग फाइनेंस कंपनियों से फाइनेंस की गई गाड़ियों की जानकारी एक विशेष ऐप के माध्यम से प्राप्त करते थे। जिन गाड़ियों की किस्तें बकाया होती थीं, उन पर नजर रखकर यह गैंग खुद को फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताता और गाड़ियों को लूट लेता। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और इनके अन्य कृत्यों की भी जांच की जा रही है।






