देश
गहलोत आज बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे
जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के बाढ़ प्रभावित धौलपुर एवं करौली जिलों का शुक्रवार को हवाई सर्वेक्षण करेंगे और प्रभावित लोगों से मिलेंगे। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि गहलोत शुक्रवार दोपहर बाद धौलपुर एवं करौली जिलों के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। उनका धौलपुर के राजाखेड़ा एवं करौली के मंडरायल में प्रभावित लोगों से मिलने का कार्यक्रम भी है। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बृहस्पतिवार को भारी वर्षा से प्रभावित बूंदी, कोटा और बारां जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में गहवाई सर्वेक्षण किया था।