हो जाइए तैयार … यूपी में नौकरियों की आने वाली है बहार! 27,713 शिक्षा विभाग और राज्यकर विभाग में भरे जाएंगे 7513
सुप्रीम आदेश… विज्ञापन से ही होगी 27 हजार शिक्षकों की भर्ती
संतोष कुमार दीक्षित, राज्य मुख्यालय: शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट ने जोर का झटका दिया है। छह साल पहले आई भर्ती के अभ्यर्थियों के मेरिट गिराकर भर्ती किए जाने की मांग वाली याचिका को खारिज करते सर्वोच्च न्यायालय ने 27,713 पदों पर विज्ञापन के जरिए भर्तियां करने का आदेश दिया है।
छह दिसंबर को इस मामले की सुनवाई में सर्वोच्च न्यायालय ने हाईकोर्ट की डबल बेंच के आदेश में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही स्पष्ट हो गया कि अब रिक्त 27,713 पद भर्तियां नया विज्ञापन जारी करके ही भरा जाएगा।
हाई कोर्ट ने दो माह में परीक्षा कराने को कहा था
अगस्त के अंत में हाई कोर्ट की डबल बेंच ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68,500 शिक्षक भर्ती के रिक्त 27,713 पदों पर दो महीने में परीक्षा कराने के आदेश दिए थे। इसके विरोध में अभ्यर्थियों ने 13 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। छह नवंबर 2024 को जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस प्रदीप कुमार मिश्रा की खंडपीठ ने अभ्यर्थियों की याचिका को खारिज करते हुए हाई कोर्ट की डबल बेंच के आदेश पर हस्तक्षेप करने से इन्कार कर दिया।
कटऑफ से 41,556 अभ्यर्थियों का ही हुआ था चयन
बता दें कि 68500 शिक्षक भर्ती को लेकर प्रदेश सरकार ने न्यूनतम अर्हता अंक सामान्य के लिए 45 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत तय किए थे। जिसके आधार पर 41,556 अभ्यर्थियों का ही चयन हो सका था।
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में होनी है भर्ती
परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए योगी सरकार ने नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को जिम्मदारी दी है। हालांकि आयोग का कहना है कि अभी रिक्त पद 27713 के संबंध में उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जानकारी नहीं दी गई है।
राज्यकर विभाग में 7513 पदों पर होगी भर्ती
सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने के लिए प्रदेश सरकार ने द्वार खोल दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया में और तेजी लाते हुए विभागवार प्रस्ताव आयोग को भेजे जा रहे हैं। राज्यकर विभाग में समूह ‘ग’ और ‘घ’ के 7513 खाली पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर जल्द ही आयोग को भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
पद खाली होने से कम हो रहा राजस्व कलेक्शन
राज्यकर विभाग में हजारों की संख्या में खाली पद रहने की वजह से राजस्व वसूली समेत अन्य मामलों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों का संख्या बल कम होने की वजह से राजकीय कोष का घाटा बढ़ रहा है। टैक्स के रूप में जनता से लिया जाने वाले कलेक्शन भी ठीक से नहीं हो पा रहा है।
राज्यकर विभाग में कहां कितने पद खाली
वैयक्तिक सहायक ग्रेड-दो 433
आशुलिपिक 179
कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए 173
संग्रह अमीन 239
चालक 201
संग्रह सेवक 461
सफाईकर्मी 133
सहायक सांख्यिकीय अधिकारी 67
वाणिज्य कर निरीक्षक 278
लेखा परीक्षक 23
लेखाकार 69