सहकारी संघ में नहीं पर्याप्त खाद, दर-बदर भटक रहे किसान

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। विकासखंड रामनगर अंतर्गत ज्यादातर सहकारी संघ के बंद व प्रमुख सहकारी संघ में पर्याप्त खाद न होने से बड़ी संख्या में किसानों को यूरिया के लिए दर-बदर भटकना पड़ रहा है। ऐसे में किसान निजी दुकानों से खाद लेने को मजबूर है।
निजी दुकानदार भी इस मौके का फायदा उठा रहे है, और वह किसानों को खाद के साथ कोई न कोई अन्य सामग्री थमा दे रहे है। बता दें के तहसील रामनगर अंतर्गत बाराबंकी बहराइच हाईवे पर स्थित सहकारी संघ रामनगर व तेलियानी स्थित केंद्र में रोजाना सैकड़ों की संख्या में किसान खाद लेने पहुंच रहे है।
लेकिन यहां खाद न होने से बड़ी संख्या में किसानों को निजी दुकानदारों से खाद लेना पड़ रहा है। यहां का सुरवारी संघ, लैन समिति और बिछलका समिति भी बंद है। जिसके चलते बड़ी संख्या में किसान निजी दुकानदारों की ओर रुख करने को मजबूर है। निजी दुकानदार भी मजबूरी में पहुंचे किसानों को खाद के साथ कोई न कोई कीटनाशक या अन्य सामग्री जबरदस्ती थमा देते है।