देश
बाथरूम से ड्रग्स जब्त करने के बाद गोवा क्लब का मालिक गिरफ्तार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट के ड्रिंक में उनके दो सहयोगियों ने एक पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था। संभवत: इसके चलते फोगाट की मौत हुई। यह दोनों फोगाट ‘हत्याकांड’ में आरोपी हैं। गोवा पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी। इसके अलावा गोवा पुलिस ने शनिवार को हरियाणा बीजेपी नेता सोनाली फोगट की मौत के मामले में एक क्लब के मालिक और ड्रग तस्कर समेत दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने क्लब के वॉशरूम से ड्रग्स भी बरामद किया है।