:जौनपुरउत्तर प्रदेशराज्य खबरें

ईश्वर एक है,चाहे अल्लाहु कहो या राम

जन एक्सप्रेस/ जौनपुर: जय गुरुदेव धर्म प्रचारक मथुरा के संस्थाध्यक्ष पंकज जी महराज ने कहा कि ईश्वर एक है। उसे अल्लाहु कहो गाड कहो चाहे राम के रूप में मानों, लेकिन सभी रूपों में एक ही परमशक्ति विद्यमान है। जो पूरे संसार को चला रही है। यही वह अदृश्य शक्ति है जो हमारे हृदय में निवास करती हैं।हमें गलत रास्ते पर जाने से रोकती रहती है।उक्त बातें उन्होंने सोमवार को ग्राम विकास इंटर कालेज में आयोजित सत्संग में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि आज मंदिर, मस्जिद, गुरद्वारों आदि पवित्र धार्मिक स्थलों को लेकर मानव अज्ञानता में जो एक दूसरे धर्मों का विरोध कर रहा हैयह उसकी सबसे बड़ी भूल हैऐसा करने वाला पाप का भागीदार बन रहा हैइन तुच्छ विचारों से ऊपर उठने के लिए एक मात्र माध्यम गुरु हैउन्होंने कहा कि जीते जी स्वर्ग का सुख लेना चाहते हैं तो काम, क्रोध, मद,मोह और लोभ को गुरु के चरणों में अर्पित कर सब अच्छा बुरा उन्हीं पर छोड़ देंअवश्य ही इहलोक से मुक्ति मिल जायेगीसत्संग प्रारंभ से पूर्व ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव,राना यादव, राहुल यादव आदि ने उनके गले में पुष्पहार पहनाकर आशीष लियाइस मौके पर ऋषिदेव श्रीवास्तव, डॉ रमेश चंद्र यादव, नरेन्द्र यादव सर्प मित्र, बाबूराम यादव, बालेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे|

( संतलाल सोनी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button