मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री चौहान ने लगाए पीपल, आम और कचनार के पौधे

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, आम और कचनार के पौधे लगाए। पत्रकार विनोद दुबे तथा उनकी पत्नी माया दुबे ने अपनी विवाह वर्षगाँठ पर पौधे रोपे। उनकी बेटी कुमारी काम्या और सौम्या दुबे तथा पुत्र संचित भी साथ थे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान के साथ चेतन भार्गव और सुरेश श्रीवास्तव ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे रोपे। पौध-रोपण में कुणाल श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, नीलेश गुप्ता, तरुण शर्मा, अर्जुन मेवाड़ा, अमित मिश्रा, अविचल भार्गव, प्रियांश और विशाल जाट भी सम्मिलित हुए।






