उत्तराखंडपौड़ी

ग्रामोत्थान परियोजना ने बदली मधु देवी की तकदीर

ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर बनी आत्मनिर्भर, बैंक सखी बन कर ग्रामीणों की मददगार

जन एक्सप्रेस पौड़ी। विकासखंड पौड़ी के वजली गांव की मधु देवी ने यह साबित कर दिखाया है कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी महिला आत्मनिर्भर बन सकती है। कभी सामान्य गृहणी रहीं मधु देवी आज ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) चलाकर न सिर्फ खुद की आजीविका चला रही हैं, बल्कि ग्रामीणों को भी जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराकर समाज को सशक्त बना रही हैं। यह सब संभव हुआ ग्रामोत्थान परियोजना (रीप) की मदद से।

मिला आर्थिक संबल, बदली जीवन की दिशा

मधु देवी को ग्रामोत्थान परियोजना के तहत 75,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिली। इसके साथ ही उन्होंने बैंक से 1.5 लाख रुपये का ऋण भी लिया और खांडयूंसैंण बाजार में ग्राहक सेवा केंद्र की स्थापना की। आज वह हर महीने करीब 10 हजार रुपये की कमाई कर रही हैं।

बैंक सखी बनकर पहुंचाई डिजिटल सेवाएं

मधु न केवल CSC केंद्र चला रही हैं बल्कि वह एक बैंक सखी भी हैं। उन्होंने अब तक 700 से अधिक जनधन खाते खुलवाए हैं और आसपास के ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग सेवाएं मुहैया करा रही हैं। उनका लक्ष्य आने वाले समय में 20 हजार रुपये प्रतिमाह की आय अर्जित करना है।

2017 में किया समूह गठन, 2023 से जुड़ी ग्रामोत्थान से

मधु देवी ने वर्ष 2017 में नागराजा स्वयं सहायता समूह की शुरुआत की थी। इसके बाद 2023 में ग्रामोत्थान परियोजना से जुड़ीं। इस परियोजना के तहत उन्हें स्वरोजगार और उद्यमिता की जानकारी दी गई, जिससे वह आज आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन पाईं।

सीडीओ ने की सराहना मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि मधु देवी पहले एक सामान्य महिला थीं, जो कृषि कार्य में लगी थीं और सरकारी योजनाओं से अनजान थीं। ग्रामोत्थान परियोजना से जुड़ने के बाद उनमें जागरूकता आई और अब वह पूरे गांव के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं। उनका CSC केंद्र आज ग्रामीणों के लिए आवश्यक सेवा स्थल बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button