उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़राज्य खबरें

मातम में बदली खुशियां : तिलक चढ़ने के अगले दिन युवक की करंट से मौत

जन एक्सप्रेस/ प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले के कोहड़ौर थाना इलाके के पूरेमनिकंठ गांव में एक युवक की तिलक चढ़ने के बाद अगले दिन हुई मौत। जिस घर में कुछ घंटों पहले ही तिलक हुई और एक हफ्ते बाद शादी की शहनाइयां बजने वाली थी वहां अब चीख-पुकार और विलाप की आवाजें गूंज रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के कोहड़ौर थाना इलाके के पूरेमनिकंठ गांव में करमचंद पटवा का बेटा रितेश पटवा (23 वर्ष) मुम्बई में रहता है। शनिवार को उसकी तिलक थी और 29 नवम्बर को बस्ती जिले में बारात जानी थी। घरवाले तिलक कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद बारात ले जाने की तैयारियों में जुटे हुए थे। इसी बीच रविवार को दोपहर बाद रितेश लोहे की सीढ़ी के जरिये छत पर किसी काम से जा रहा था। तभी वो करंट की चपेट में आ गया। पास खड़े किसी व्यक्ति की निगाह पड़ी और उसने भागकर विद्युत सप्लाई बंद किया तब तक रितेश करंट लगने से गम्भीर रूप से झुलसकर घायल हो गया था। आननफानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल भागे जहां पर डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर वापस लौट आये। रितेश दो भाइयों में बड़ा था। इस घटना से परिजनों के साथ ही गांव में भी मातम जैसा माहौल है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button