वायरल

इंस्टॉल नहीं कर लिया है यह खतरनाक एप

Listen to this article

बेहद खतरनाक है जोकर मालवेयर अगर आपने डाउनलोड कर लिया है तो भुगतेंगे परिणाम। जी हां! हम जोकर फिल्म की बात नहीं कर रहे हैं, जिसे एकेडमी अवार्ड से सम्मानित किया गया था, बल्कि उसी के नाम पर उन लोगों की बात कर रहे हैं जो वायरस फैला कर हमारे आपके कंप्यूटर को खराब करने का काम करते हैं।

बीते दिनों क्रिमिनल्स द्वारा जोकर मालवेयर का अच्छा खासा प्रयोग किया गया था और एक बार फिर से यह चर्चा में आ गया है।

सबसे बड़ी बात यह है कि गूगल प्ले स्टोर पर जहां इस तरह के मालवेयर वाले सॉफ्टवेयर तुरंत हटा दिए जाते हैं, वही जोकर नामक मालवेयर से इनफेक्टेड कई आपको एप्लीकेशन मिल जाएंगे, इसी तरह की एक एप्लीकेशन है कलर मैसेज (Color Message) जी हां इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 5 लाख से अधिक बार डाउनलोड भी मिल चुका है और नतीजा यह हुआ कि कई लोग इससे वायरस इनफेक्टेड हो गए।

वैसे यह एप्लीकेशन नई इमोजी के साथ आपके एस एम एस टेक्स्ट को इंटरेस्टिंग बनाने का वादा तो करती है, किंतु कब आपके अपने मोबाइल फोन में जोकर नामक वायरस इंसर्ट कर देता है यह आपको पता भी नहीं चलता। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अगर इस एप्लीकेशन को आपने इंस्टॉल किया है, तो उसे तत्काल अनइंस्टॉल करना ही आपके लिए बेहतर होगा।

सबसे बड़ी बात यह है कि यह सॉफ्टवेयर ना केवल आपके मोबाइल फोन की प्रोसेसिंग को डिस्टर्ब करता है, बल्कि आप को ठगने के अलग-अलग मेथड आपको दिखाता है। कई लोगों का बैंक अकाउंट इस वायरस के द्वारा खाली किया गया है और उन्हें इस बात का जब तक पता लगा तब तक बहुत देर हो चुकी होगी।

ऐसे में यह आपको जानना चाहिए कि जब भी कोई ऐसा एप्लीकेशन जो आपको किसी लिंक पर क्लिक करने का बार-बार डिस्प्ले मैसेज दिखाए या बार-बार उकसाता है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button