“एक व्यापारी का दिल पत्रकारों के नाम”: दीपावली पर प्रिंस मोबाइल ने किया सैकड़ों पत्रकारों का सम्मान
चित्रकूट के युवा व्यापारी प्रिंस ने दिखाया समाज के प्रति अपना दायित्व, कहा — पत्रकारों की आवाज़ को सलाम, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए उठाई मांग

जन एक्सप्रेस चित्रकूट (हेमनारायण हेमू):जहां दीपावली पर हर कोई रोशनी और मिठास में डूबा रहा, वहीं जनपद चित्रकूट में प्रिंस मोबाइल एवं फर्नीचर के मालिक प्रिंस ने कुछ अलग और सराहनीय किया। उन्होंने जिले भर से आए सैकड़ों पत्रकारों का न केवल स्वागत किया, बल्कि उन्हें सम्मानित कर एक मिसाल कायम की।प्रिंस ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ हैं, लेकिन आज उनकी स्थिति उतनी मजबूत नहीं है जितनी होनी चाहिए। “मैं सिर्फ आठवीं तक पढ़ा हूँ और एक छोटे व्यवसाय से अपनी पहचान बनाई है, इसलिए संघर्ष का दर्द अच्छे से जानता हूँ,” प्रिंस ने भावुक होते हुए कहा।उन्होंने इस अवसर पर पत्रकारों को सम्मानित करते हुए कहा कि जो लोग समाज की सच्चाई, समस्याएं और आवाज़ जनता और सरकार तक पहुंचाते हैं, उनका आदर किया जाना चाहिए।
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रिंस ने फिर एक बार अपनी आवाज़ बुलंद की। उन्होंने कहा —
चित्रकूट को जिला रेफर सेंटर नहीं, इलाज का केंद्र बनाना चाहिए। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि हमारे जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं जल्द से जल्द बहाल हों। यह सिर्फ मेरी नहीं, पूरे समाज की मांग है।”प्रिंस लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग करते रहे हैं, और उनके यह प्रयास अब जन-आंदोलन का रूप लेते जा रहे हैं।इस आयोजन में पत्रकारों के चेहरों पर जो संतोष और सम्मान की मुस्कान थी, वह इस बात का प्रमाण है कि समाज को जोड़ने वाले रिश्ते अब भी जिंदा हैं — बस कोई पहल करने वाला चाहिए।






