champions trophyक्रिकेटखेलट्रेंडिंगदेशराज्य खबरें

वनडे में लगातार 15वां टॉस हारा भारत, विराट से ख़ास प्रदर्शन की उम्मीद

जन एक्सप्रेस/लखनऊ : आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर ढाई बजे होगी, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले दो बजे होगा। भारत अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय है, जबकि न्यूजीलैंड को एकमात्र हार भारत से ग्रुप स्टेज में मिली थी। भारतीय टीम ने वनडे में लगातार 15वां टॉस गंवाया है। टीम 2023 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के मैच के बाद से कोई टॉस जीत नहीं सकी है। इस दौरान भारतीय टीम 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज, श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज, इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी पांच मैचों में टॉस गंवा चुकी है।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीता
भारत के खिलाफ फाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान सैंटनर ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। मैट हेनरी चोटिल होने की वजह से मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ को मौका दिया गया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह यहां पर पिछले कुछ दिनों से हैं और पहले और बाद में दोनों बल्लेबाजी कर चुके हैं। तो उन्हें फाइनल में बाद में बल्लेबाजी करने से उन्हें कोई नुकसान नहीं है। रोहित ने कहा कि उनकी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं है। यानी भारत चार स्पिनर्स के साथ ही उतरा है।

विराट से कुछ खास करिश्मे से उम्मीद
2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में विराट पाकिस्तान के खिलाफ महज पांच रन बना सके थे। रोहित के अलावा विराट के नहीं चलने से भारत को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2023 वनडे विश्व कप में विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 रन बनाकर आउट हुए थे। विराट जब तक मैदान पर थे, तब तक लग रहा था कि टीम इंडिया अच्छे स्कोर तक पहुंचेगी, लेकिन उनके आउट होते ही शांति छा गई थी। भारत वनडे विश्व कप जीतने से चूक गया था। पिछले साल टी20 विश्व कप में विराट का बल्ला खामोश फाइनल से पहले तक खामोश रहा था। हालांकि, उनके कद के खिलाड़ी को बड़े मैच में प्रदर्शन करना आता है और ऐसा ही हुआ भी। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली ने अक्षर पटेल और फिर शिवम दुबे के साथ मिलकर पारी संभाली थी। विराट ने 59 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 76 रन बनाए थे। उनकी पारी की बदौलत भारत 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बना सका था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी थी और टीम इंडिया सात रन से मैच जीतकर चैंपियन बनी थी। इस फाइनल में भी फैंस विराट से कुछ ऐसे ही करिश्मा की उम्मीद कर रहे होंगे।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button