
जन एक्सप्रेस राजस्थान जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि चलती बस कुछ ही मिनटों में आग का गोला बन गई। कई शव इस कदर जल गए कि उनकी शिनाख्त के लिए डीएनए जांच की आवश्यकता पड़ सकती है।यह हादसा जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में उस समय हुआ, जब उसमें अचानक आग लग गई। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और लोग खिड़कियों व दरवाजों से कूदकर जान बचाने लगे, लेकिन कई यात्री आग की चपेट में आ गए और बाहर निकल नहीं सके।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जांच में जुटी तकनीकी टीम
प्रशासन की प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। हालांकि, तकनीकी टीम घटना की विस्तृत जांच में जुटी है। आग इतनी भीषण थी कि पूरी बस कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर, एएसपी, और सेना की टुकड़ी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को मिलेगी राहत राशि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसलमेर बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी कर कहा: “राजस्थान के जैसलमेर में हुए हादसे से व्यथित हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”पीएमओ ने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी
सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे घटनास्थल पर, जताया गहरा शोक
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस भीषण हादसे पर शोक व्यक्त किया और घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने X पर लिखा:“जैसलमेर में हुए बस हादसे की घटना अत्यंत दुखद है। मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक व सैन्य अधिकारियों से जानकारी ली। इस दुर्घटना में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”हादसे की खबर फैलते ही पूरे राजस्थान में शोक की लहर दौड़ गई। जैसलमेर विधायक महंत प्रताप पुरी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, कंट्रोल रूम सक्रिय
दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कंट्रोल रूम और हेल्प डेस्क की स्थापना की है, ताकि मृतकों और घायलों के परिजनों को समय पर सूचनाएँ और सहायता मिल सके।
जारी हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं:
📞 9414801400
📞 8003100140
📞 02992-252201
📞 02992-255055
इन नंबरों पर संपर्क कर हादसे से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है। प्रशासन ने बताया कि सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया जा रहा है।






