हाउसिंग प्रोजेक्ट निर्माता नक्शे के विपरीत करवा रहे ‘निर्माण’
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। शहर में सैकड़ों हाउसिंग प्रोजेक्ट तैयार होते हुए देखे जा सकते हैं। परंतु यह हाउसिंग प्रोजेक्ट कानपुर विकास प्राधिकरण रेरा व शासन प्रशासन की आंखों में जमकर धूल झोंकते हैं। आज के अंक में जन एक्सप्रेस कानपुर विकास प्राधिकरण जोन एक स्थित मैनावती मार्ग क्षेत्र में हरे कृष्णा सिटी के नाम से चल रहे हाउसिंग प्रोजेक्ट की अनिमियताओं की पोल खोलने जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त प्रोजेक्ट छह बीघे जमीन पर निर्माण के लिए स्वीकृत हुआ था। इस प्रोजेक्ट के निर्माण को आवासीय रूप में स्वीकृति प्रदान की गई थी परंतु इसका वर्तमान में व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। किसी भी बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट में सबसे पहले निर्माणकर्ता को वहां पर सीवरेज एचटीपीसी अग्निशमन यंत्र व पार्क की व्यवस्था करनी होती है। परंतु निर्माणकर्ताओं द्वारा ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा है। बीते दिनों जब जिला संवाददाता द्वारा मौके पर जाकर हाउसिंग प्रोजेक्ट का काम देखा गया तो पाया गया कि जमकर अनियमितता हो रही है और नक्शे से विपरीत जाकर वहां पर निर्माण किया जा रहा है।