भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन में किया गया अवैध कब्जा
नहर की पटरी में भूमाफियाओं का कब्जा,सिंचाई विभाग के अधिकारी मौन
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
राजापुर / चित्रकूट। राजापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत लघुडाल सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित नादिन कुर्मियांन पराको माइनर भू माफियाओं के भेंट चढ़ता जा रहा है इस माइनर में भूमाफियाओं द्वारा नहर की पटरी में मकान निर्माण कर लेने के कारण नहर की पटरी नेस्तनाबूद हो गई है ग्रामीणों ने हो रहे अवैध कब्जे के विषय में सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों को कई बार अतिक्रमण हटाए जाने के प्रार्थना पत्र दिए थे लेकिन कोई भी अधिकारी अतिक्रमण को हटाने की कोशिश नहीं कर रहा है ।
बताते चले कि चिल्लीराकस पंप कैनाल की दक्षिणी शाखा से नादिन कुर्मियांन पराको माइनर का निर्माण लगभग 20 वर्ष पहले किसानों के हर खेत में पानी पहुंचाये जाने के उद्देश्य से निर्माण किया गया था जिसमें ग्रामीण भगवानदिन,देवीदयाल,शिवशंकर,कमल देवी आदि लोगों ने पूर्व में की गई शिकायत में बताया था कि पराको माइनर की पटरी में सुखदायल साहू पुत्र सरजो प्रसाद साहू निवासी राजापुर व शिवनायक पुत्र बोदल निवासी पराको जो नहर की पटरी पर अवैधानिक तरीके से कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया है और नहर पटरी के आम रास्ते को बंद कर दिया है।
इन ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में जब दोनों भू-माफियाओ के द्वारा नहर की पटरी में अतिक्रमण किया जा रहा था तभी तत्कालीन जिलाधिकारी व सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को रोकने के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण भूमाफियाओं के द्वारा नहर की पटरी में चंद रुपए द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों से खरीदने की बात भूमाफियाओं के द्वारा की जा रही है तथा उक्त मकान बन जाने के कारण खेतों में पानी नहीं पहुंच पाता है जिसके कारण किसानों को पानी की समस्या बनी रहती है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी चित्रकूट व अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग से मांग किया था कि उक्त नहर की पटरी में बने सभी अवैध भवनों को हटाकर नहर की सरकारी जमीन को खाली करा कर आम रास्ता खुलवाने की पुरजोर मांग किया था तभी सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा उक्त जमीन का निरीक्षण करते हुए भूमाफियाओं को नोटिस जारी करते हुए अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और न तो कोई नोटिस का असर देखने को मिला है जिससे भूमाफिया लगातार अवैध कब्जा उक्त नहर पर करते जा रहे हैं ।