तोशाखाना मामले में गिरफ्तारी पर समर्थकों से इमरान खान की अपील

पाकिस्तान- पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तारी के बीच इमरान खान की तरफ से अपने समर्थकों को लेकर एक खास अपील सामने आई है। इमरान खान ने अपने समर्थकों से घर पर चुपचाप नहीं बैठने की अपील की है। हालांकि, पहले से रिकॉर्ड किए गए एक संदेश में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शांतिपूर्ण विरोध ही आगे बढ़ने का रास्ता है। तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में शनिवार को तीन साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें लाहौर से गिरफ्तार किया गया था। यह सजा चुनाव आयोग द्वारा की गई जांच से संबंधित है, जिसमें पूर्व प्रधान मंत्री को 2018 से 2022 तक अपने कार्यकाल के दौरान 140 मिलियन पाकिस्तानी रुपये ($ 635,000) से अधिक मूल्य के राज्य उपहारों को अवैध रूप से बेचने का दोषी पाया गया था।
चुपचाप घर पर मत बैठो
तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में शनिवार को तीन साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद इमरान ने अपने अनुयायियों से “घर पर चुपचाप नहीं बैठने की अपील” की। हालांकि, पहले से रिकॉर्ड किए गए एक संदेश में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शांतिपूर्ण विरोध ही आगे बढ़ने का रास्ता है।पिछली बार इमरान की गिरफ्तारी पर क्या हुआ था?
इस साल यह दूसरी बार है जब खान को हिरासत में लिया गया है। अप्रैल 2022 में संसद में अविश्वास मत में सत्ता से बाहर होने के बाद से, खान पर 150 से अधिक कानूनी मामले दर्ज किए गए हैं।






