महाकुम्भ में साधुओ ने लिखवा रखे है पूरे शरीर पर हिंदी अक्षर, कारण जान हो जायेंगे हैरान

जन एक्सप्रेस/प्रयागराज: महाकुंभ मेला अब अपने अंतिम पड़ाव पर है लेकिन इस मेले की चौंकाने वाली प्रवृत्ति खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ऐसा ही नजारा महाकुम्भ में फिर देखने को मिला, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है, वो सब से अलग है। इन बाबा ने अपने शरीर क, ख, ग आदि अक्षर लिखवा रखे है।
लोगों को कर रहे हैं जागरूक
कुछ नागा साधुओं की पीठ पर उसी प्रकार से वर्ण लिखे हुए थे जैसे किसी चश्मे की दुकान या अस्पताल में जब आप जाते हैं तो आंख का परीक्षण कराते समय आपको दिखाई देते हैं। इसके बारे में जानकारी की तो पता चला कि यहां लोगों का मुफ्त में आई-टेस्ट हो रहा है। एक संस्था है जो लोगों को आई-टेस्ट कर रही है वो भी मुफ्त। वैसे तो कई संस्थाएं महाकुंभ में है जो फ्री में अपनी सेवाएं दे रही हैं। मेले में कुछ संस्थाएं फ्री में आंखों की जांच कर चश्मे भी बांट रहीं हैं, तो कुछ संस्थाएं लोगों को दिव्यांग होने पर मदद करने वाली कुर्सी और अन्य सहायक सामग्री उपलब्ध करा रही हैं। आंख और डायबिटीज की समस्या के बारे में तो कई संस्था काम कर रही हैं लेकिन आईबेटेस फाउंडेशन ने जो तरीका अपनाया वो सच में बेहद अनोखा था। इस संबंध में उनके अधिकारियों ने जानकारी दी कि उन्होंने यह काम 10 फरवरी से शुरू किया है और यह महाकुंभ मेले के समापन तक चलेगा। उन्होंने बताया कि डायबिटीज की वजह से बहुत सारे लोगों के सामने अंधेपन की समस्या होने की आशंका है और वह लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
लोग अपने स्वास्थ्य और आंखों के प्रति रहें सजग
जब उनसे पूछा कि अपने साथ इस तरह से नागा संन्यासियों को जोड़ने के पीछे क्या कारण है? तो उनका कहना था कि ‘अनदेखा आई-टेस्ट’ कैंपेन लीग से हटकर सोच एवं सामूहिक कार्य की शक्ति का प्रमाण है, जो दर्शाता है कि किस तरह सबसे ज्यादा उपेक्षित मुद्दों को भी इनोवेशन एवं सहानुभुति के माध्यम से रोशनी में लाया जा सकता है। उन्हें लगा कि महाकुंभ का सबसे बड़ा आकर्षण नागा ही होते तो उनके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए। संन्यासी भी ऐसे जिन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने अपने शरीर पर ही क, ख, ग, घ लिखवा लिया ताकि लोग अपने स्वास्थ्य और आंखों के प्रति सजग रहें।