रात के अंधेरे में दबंगों ने जेसीबी से गिराई बाउंड्रीवॉल, बेबस महिला पुलिस से लगा रही न्याय की गुहार
जन एक्सप्रेस, पंकज यादव
शुक्लागंज /उन्नाव: उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चम्पापुरवा में एक महिला की कृषि भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जे की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़िता सोनी देवी, पत्नी स्व. मोतीलाल, ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे भूमाफियाओं ने उनकी जमीन की बाउंड्रीवॉल को जेसीबी से गिरा दिया। ग्राम प्रधान द्वारा सूचित किए जाने पर सोनी देवी मौके पर पहुंचीं और देखा कि बाउंड्री पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी थी।
पहले भी दर्ज कराई थी शिकायत
सोनी देवी ने बताया कि उनकी जमीन खाता संख्या 00762 और गाटा संख्या 243ख, 244क, 248क, 265ख पर स्थित है। दबंगों द्वारा कब्जे की कोशिश को लेकर उन्होंने पहले भी नायब तहसीलदार को शिकायत दी थी। इसके बाद तहसीलदार ने थानाध्यक्ष गंगाघाट, कानून-गो और लेखपाल को मौके पर जाकर जांच करने का निर्देश दिया था। जांच के दौरान पुलिस ने जमीन की वीडियोग्राफी कर पुष्टि की थी कि बाउंड्रीवॉल सही-सलामत थी।
परिवार को जान से मारने की धमकी
पीड़िता का आरोप है कि दीपू निषाद, राजकुमार, नरेश निषाद, विपिन और राजाराम जैसे दबंग उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दबंग उन्हें और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने कहा कि भूमाफिया लगातार उनके परिवार को धमकाते हुए जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार
सोनी देवी ने प्रशासन से दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जमीन बलराम यादव द्वारा अनुज गुप्ता और सर्वेश गुप्ता को बेची गई थी, लेकिन वह उनकी सहमति से खेती कर रही थीं। इसके बावजूद दबंग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।