देश
संवाददाता सम्मेलन में अचानक बोले झारखंड के CM
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योग्यता वाले मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगर मैं दोषी हूं तो मुझे सजा मिलनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने झारखंड की राजनीति में अस्थिरता के सवाल पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सरकार मजबूत है, यहां कोई अस्थिरता नहीं है। आज संवाददाता सम्मेलन में हेमंत सोरेन से अयोग्यता के मुद्दे पर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में हेमंत सोरेन ने कहा कि यह हमारे विरोधियों द्वारा षड्यंत्र रचने का काम किया जा रहा है। अगर मैं मुजरिम हूं तो हमें सज़ा सुना दी जाए… अगर मैं गुनहगार हूं और इतने दिनों तक सज़ा नहीं सुनाई जा रही है तो मैं इस पद पर किस हैसियत से बैठा हूं? इसका जवाब उनको देना है।