देश

संवाददाता सम्मेलन में अचानक बोले झारखंड के CM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योग्यता वाले मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगर मैं दोषी हूं तो मुझे सजा मिलनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने झारखंड की राजनीति में अस्थिरता के सवाल पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सरकार मजबूत है, यहां कोई अस्थिरता नहीं है। आज संवाददाता सम्मेलन में हेमंत सोरेन से अयोग्यता के मुद्दे पर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में हेमंत सोरेन ने कहा कि यह हमारे विरोधियों द्वारा षड्यंत्र रचने का काम किया जा रहा है। अगर मैं मुजरिम हूं तो हमें सज़ा सुना दी जाए… अगर मैं गुनहगार हूं और इतने दिनों तक सज़ा नहीं सुनाई जा रही है तो मैं इस पद पर किस हैसियत से बैठा हूं? इसका जवाब उनको देना है।

हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि राज्य में कृत्रिम बवंडर बनाया जा रहा है। राज्यपाल और चुनाव आयोग के संदर्भ में कहूंगा कि यह भारत की पहली घटना होगी कि एक मुख्यमंत्री खुद राज्यपाल महोदय और चुनाव आयोग से हाथ जोड़कर एक मुख्यमंत्री को क्या सज़ा मिलनी चाहिए उसका आग्रह कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक ​​राजनीतिक अस्थिरता (झारखंड में) का सवाल है, मुझे लगता है कि ऐसी कोई अस्थिरता नहीं है। सब कुछ सामान्य है…यह एक कृत्रिम बवंडर है। दरअसल पिछले दिनों इस बात की चर्चा जोरों पर था कि लाभ के पद के आरोप लगने के बाद हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द की जा सकती है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button